गुणवंती परस्ते
पुणे – पति को शक था कि पत्नी की सहेली वेश्याव्यवसाय में जबरन धकेल रही है, पति ने पत्नी की सहेली को अपनी पत्नी से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी, जब सहेली अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी तो पति ने अपनी पत्नी की सहेली का गला रेंतकर खून कर दिया और लाश की शिनाख्त न हो पाए, इसलिए उसका चेहरा जला दिया. लेकिन अपराध कितना भी बड़ा हो, पुलिस मुजरिमों तक पहुंच ही जाती है. जिसका जीता जागता उदाहरण 4 महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. पुणे के हगवणे नगर, स्काय पार्क बिल्डिंग के पीछे खाली प्लॉट में एक महिला की किसी ने तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी थी. महिला की आधी जली लाश पुणे पुलिस को कुछ महीनों पहले ही बरामद हुई थी. यह मामला कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज भी किया गया था. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा युनिट 2 ने इस हत्या की गुत्थी को आखिरकार सुलझा लिया है. हथियारे तक पहुंचने में पुलिस ने दिन रात एक कर दिया था. महिला की लाश की पहचान न हो सके इसलिए पहले उसपर तेज हथियार से वार किया गया और सिर पत्थर से कुचलकर बुरी तरह से मार दिया गया था, साथ ही महिला की आधी बॉडी को ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया था.
क्राइम ब्रांच युनिट 2 सहायक पुलिस फौजदार उदय मोरे, पुलिस हवालदार दिनेश गडांकुश को खबरी द्वारा संदिग्ध आरोपी की जानकारी मिली थी. खबरी द्वारा खबर की पुष्ठि होने के बाद पुलिस ने पुणे के वारजे में आरोपी के घर में छापा मारकर गिरफ्तार किया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूलते हुए, अपने दूसरे साथी का नाम भी पुलिस को बता दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऋषिकेश श्रीकांत गाडे (उम्र 22) और विकी जठार (25) को गिरफ्तार किया गया है. ऋषिकेश श्रीकांत गाडे ने इस मामले में वेश्याव्यसाय करनेवाली रानी नामक महिला की हत्या कर दी थी. ऋषिकेश को शक था कि रानी उसकी पत्नी को वेश्याव्यवसाय में धकेल रही थी.
क्या है पूरा मामला
ऋषिकेश गाडे की पत्नी भी एक समय में वेश्याव्यवसाय करती थी, लेकिन ऋषिकेश से शादी करने के बाद उसने यह धंधा छोड़ दिया था. शादी के बाद ऋषिकेश की पत्नी की सहेली रानी उससे हमेशा मिलने आया करती थी, जो ऋषिकेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. ऋषिकेश को शक था कि रानी उसकी पत्नी को दोबारा वेश्याव्यवसाय में धकेलना चाहती है. इस बारे में रानी से एक बार ऋषिकेश ने धमकी भी दी. इसका जवाब रानी ने ऋषिकेश को थप्पड़ मार कर दिया था, रानी द्वारा मारे गए थप्पड़ का जवाब और अपनी पत्नी से रानी को दूर रखने के लिए ऋषिकेश ने अपने दोस्त विकी जठार की मदद से रानी को एक सूनसान इलाके में दारू पीने के बहाने बुलाया और दारू का नशा कराने के बाद रानी की हत्या कर दी.