गुणवंती परस्ते
पुणे – अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 देखकर चोरों ने भी नकली इनकम टैक्स अधिकारी बताकर 41 किलो का सोना लूटकर फरार हो गए थे, लेकिन पुणे ग्रामीण पुलिस की सफल कारवाई की वजह से तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. यह चोरी करने से पहले स्पेशल 26 मूवी देखी थी, फिल्मी स्टाइल में पूरी तरह से सोने लूटने का प्लान बनाया था. लेकिन मूवी और हकीकत में चोरों को मुंह को खानी पड़ी. चंद ही घंटो में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शंतनू नितीन डांगे (उम्र 32, निवासी कर्वेनगर), संदीप ज्ञानेश्वर राजीवडे (उम्र 32), राहुल बालकृष्ण धवले (उम्र 28, निवासी वारजे मालवाडी) को गिरफ्तार किया है. इसमें से चौथा आरोपी अभी भी फरार है. एक सोने को व्यापारी को लूटने के लिए चारों आरोपियों की गैंग पुणे से निपाणी की तरफ जा रही कार का पीछा करते हुए सुनसान जगह में उनको रोका. खुद को आयकर विभाग के अधिकारी बताकर गाड़ी की तलाशी ली और इतना सोना कहां से आया. माल जब्त करने की बात कहकर सोनार को सुनसान इलाके में छोड़कर माल लेकर चंपत हो गए. सोनार को जब इस बात का ज्ञात हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, सोनार ने तुरंत पुलिस को संपर्क कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने जकात नाका के सीसीटीवी द्वारा सोनार की गाड़ी का पीछा करनेवाली गाड़ी के आधार पर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घटना के दौरान पुलिस जब नाकाबंदी कर रही थी तो महाड के सुनसान इलाके में एक खराब ट्रक में माल छुपाकर आरोपी चुपचाप अपने काम में बिजी थी. गाड़ी के नंबर प्लेट के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची और इस पूरी लूट को अंजाम देनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुणे-कोल्हापुर रोड पर सोनार अपने सोना मुंबई से पुणे लेकर जा रहे थे. खंबाटकी घाट में बीएमडब्लयू गाड़ी में सोनार मोतीलाल शहा जा रहे थे. उनपर पहले से ही नजर रखे आरोपियों ने मौका देखकर बंदूक की नोंक पर 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा का सोना लूट लिया. यह मामला खंडाला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इनकम टैक्स आधिकारी द्वारा सोने लूटने की खबर से पुलिस भी ताजुब्ब में थी. पुणे ग्रामीण और सातारा ग्रामीण पुलिस के सभी शाखा ने जांच में जी जान लगा दी थी. आरोपियों ने अपनी होंडा सिटी गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर रेड डालने का नाटक किया. पुलिस ने इस घटना की बारीकी से जांच करते हुए होंडा सिटी कार के नंबर के जरिए मालिक तक पहुंचे. मालिक ने बताया कि गाड़ी गैरेज में सर्विसिंग के लिए डाली है. फिर सारी शक की सुई गैरेज के मालिक पर घूमने लगी. गैरेज में ही गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर रेड के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया गयाथा. इसमें से एक आरोपी गैरेज का मालिक है. बाकी उसके साथीदार हैं. चोरी गए सभी माल को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस ने साथ ही बताया कि इस घटना की जानकारी इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को भी दिया गया है. इतनी बड़ी तादाद में ले जाया गया सोना ब्लैक का तो नहीं है यह पुष्ठि करने के लिए दोनों डिपार्टमेंट को पुलिस द्वारा जानकारी दे दी गई है.