गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में एक होटल में काम करनेवाली महिला ने जब अपना फोन नंबर नहीं दिया तो महिला की बेरहमी से तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी. इस घटना से पूरे परिसर में सनसनी फैल गई है. पुणे के घोले रोड में एक होटल में महिला काम करती थी, उसी होटल में काम करनेवाले एक युवक की महिला पर बुरी नजर थी, उस महिला से जब युवक ने मोबाइल नंबर मांगा तो महिला ने खींच कर चांटा जड़ दिया. महिला द्वारा चांटा मारे जाने से युवक काफी खफा था, जिसका बदला लेने के लिए युवक ने महिला पर तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी. यह मामला पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने मरियम्मा देवाप्पा सुतार (उम्र 30, निवासी वडारवाडी) नामक महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में पूरम बिश्वास नाम होटल कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुणे के घोले रोड पर जेवण नाम का होटल है. इस होटल में भैरवनाथ पुजारी मैनेजर के रूप में काम करता है. इस होटल में 15 से 16 लोग काम करते हैं. मरियम्मा सुतार व बाकी महिला होटल में रोटी बनाने का काम करते हैं. महिलाएं शाम 4 बजे काम पर आती हैं और रात साढ़े दस बजे के करीब चली जाती हैं. पूरम मूल रूप से रहनेवाला पश्चिम बंगाल का है. 15 सालों से पुणे में रह रहा था. पूरम भी इसी होटल में काम करता है. पूरम बिश्वास ने महिला से मोबाइल नंबर मांगा था. उसने पूरम को मोबाइल नंबर देने से इंकार कर दिया था और इस बात की शिकायत मैनेजर से की थी. मैनेजर ने दोनों को आमने सामने बुलाया और पूरम को महिला से माफी मांगने को कहा था लेकिन पूरम ने महिला से माफी मांगने से इंकार कर दिया था. इस बात से खफा होकर महिला ने पूरम को एक चांटा मारा था. सबके सामने चांटा मारकर अपमान करने की बात पूरम को सहन नहीं हो रही थी. इस होटल में काम नहीं करेगा, ऐसा कहकर पूरम बिश्वास होटल से चला गया था. उसे बाद वो वापस कभी नहीं आया था. लेकिन इस घटना को 10 से 15 दिन हो गए थे.
रविवार देर रात होटल का काम खत्म करके सभी घर निकल रहे थे. तभी पूरम वहां आया और मरियम्मा पर तेजधार हथियार से वार करके वहां से फरार हो गया था. इस घटना के बाद से महिलाओं ने मदद के लिए जोर जोर से आवाज लगायी थी, होटल के सभी कर्मचारी भाग कर आए, देखा तो मरियम्मा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. होटल के सभी कर्मचारियों ने महिला को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. महिला के उपचार के पहले ही मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी पूरम बिश्वास अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस आरोपी की खोज कर रही है. इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक राहुल कोलंबीकर रहे हैं.