गुणवंती परस्ते
पुणे – सेल्फी निकालते समय बहुत सी दुर्घटनाओं के बारे में सुना है, लेकिन सेल्फी की वजह से एक चोर को गले से सोने की चैन चुराने का मौका मिल गया, चोर की हरकत सेल्फी वीडियो में कैद हो गई है. पुणे के गणपति विसर्जन के जूलुस के दौरान एक युवक गले से सोने की चैन चोरी हो गई. यह चोरी की घटना युवक के सेल्फी वीडियो में कैद हो गई है.
विशाल हनुमंत दगडे मूल रुप से भीमाशंकर का रहनेवाला है. पुणे में एक कंपनी में काम करता है. विसर्जन के दिन विशाल अपने दोस्तों के साथ पुणे के प्रसिद्ध गणपति श्रीमंत दगडूशेठ गणपति का जुलूस देखने आया था. इस जुलूस में काफी भीड़ थी. इस जुलूस में विशाल के पीछे एक व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर गले से सोने की चैन दांत से तोड़ने का प्रयास कर रहा था. उस समय विशाल अपने मोबाइल में सेल्फी वीडियो निकालते समय बिजी था. भीड़ इतनी थी कि उसके पीछे का व्यक्ति क्या कर रहा है. यह विशाल को समझा नहीं. सेल्फी वीडिओ में चोरी की घटना कैद हो गई है. विशाल ने इस मामले में पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.
पुणे में विसर्जन के दौरान बड़े पैमाने में चोरी की घटनाएं होने की बात सामने आयी है. दो दिनों में जुलूस में मोबाइल, मूल्यवान वस्तू, पैनकार्ड, आधारकार्ड चोरी होने के करीबन एक हजार 720 ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस इस सेल्फी वीडियो के जरिए चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.