पुणे – मध्य रेल के पुणे स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक बी.के.दादाभोय की अध्यक्षता में 14 सितंबर को “हिंदी दिवस”का आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गृह मंत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल एवं कोयला मंत्री, भारत सरकार तथा महाप्रबंधक, मध्य रेल के हिंदी दिवस संदेशों का भी वाचन किया गया।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय के काम-काज में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,पुणे में 31 अगस्त से 14 सितंबर तक “राजभाषा पखवाड़े” का आयोजन किया गया था । इस दौरान हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी निबंध, हिंदी वाक् प्रतियोगिता, कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता,अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्न-मंच आदि विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी और राजभाषा विषय पर तकनीकी संगोष्ठी और हिंदी कार्यशालाओं का भी सफल आयोजन किया गया जिनमें मंडल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक जी के निदेशानुसार “आज का सुविचार” नाम से एक बोर्ड के प्रदर्शन का भी शुभारंभ किया गया जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूक बनाया किया जा सके ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया तथा हिंदी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले परिचालन विभाग को मंडल राजभाषा विभागीय शील्ड,घोरपड़ी स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति शील्ड तथा सर्वश्रेष्ठ स्टेशन राजभाषा ट्रॉफी पुणे स्टेशन को देकर सम्मानित किया गया।