गुणवंती परस्ते
मुंबई – बॉलीवुड के शोमैन के रूप में पहचाने जानेवाले अभिनेता राज कपूर के प्रसिद्ध आर. के. स्टुडिओ में शनिवार को भीषण आग लग गई. मुंबई के चेंबुर परिसर में स्थित आर.के. स्टुडिओ में दोपहर 2.30 बजे के करीब यह आग लग गई. इस आग की घटना में स्टुडियो 1 और स्टुडियो 2 पूरी तरह जलकर खाक हो गए. फायरब्रिगेड की 11 गाड़िया घटनास्थल पर मौजूद थी, आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी, आग इतनी भीषण तरह से फैल गई थी. दोनों स्टुडिओ पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, प्राथमिक जानकारी के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग इतनी भयानक तरह से फैली थी कि इस घटना में एक स्टूडिओ की छत भी गिर गई थी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार जब आग लगी तब स्टुडिओ में डांस इंडिया डांस का कार्यक्रम की शूटिंग चल रही थी. इस आग की घटना में शूटिंग का काफी सामान जलकर खाक हो गया है. भगवान की कृपा से किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं हुई है.
इस आग की घटना की वजह से चेंबूर परिसर में ट्रैफिक जाम हो गया था. सायन से नवी मुंबई की ओर जानेवाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शॉर्टसर्किट की वजह से यह आग लगी थी. इस आग की घटना में शूटिंग का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. इस आग की वजह से आर.के. स्टुडियो की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी ढह गया था. स्टुडिओ में लकड़ी का काफी सामान था जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. फायरब्रिग्रेड द्वारा अभी कूलिंग का काम अभी भी जारी है.
आर.के स्टुडिओ में शूटिंग हुई फिल्मों के नाम
फिल्म वर्ष
श्री 420 1955
जागते रहो 1956
अब दिल्ली दूर नही 1957
जिस देश मे गंगा बहती है 1960
संगम 1964
मेरा नाम जोकर 1970
कल आज और कल 1971
बॉबी 1973
धरम करम 1975
सत्यम शिवम सुंदरम 1978
बीबी ओ बीबी 1981
प्रेम रोग 1982
राम तेरी गंगा मैली 1985
हिना 1991
प्रेम ग्रंथ 1996
आ अब लौट चले 1999