मुंबई – मुंबई के एक स्कूल से 6 साल का बच्चा दूसरे मंजिला से गिरकर मौत हो गई. यह घटना आज गुरूवार की सुबह घटी. इस घटना से बच्चे के माता पिता काफी सदमे में हैं. बच्चा आखिरकार स्कूल की इमारत से गिरा कैसे? इस पर भी काफी सवाल उठ खड़े हुए हैं. इस घटना में स्वरंग दलवी नामक 6 वर्षीय बच्चे की स्कूल की इमारत से गिरकर मौत हो गई. यह घटना मुंबई के साकीनाका के पवार पब्लिक स्कूल में गुरूवार सुबह घटी. साकीनाका पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है.
साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश धर्माधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वरंग दलवी यह स्कूल में पौने ग्यारह बजे के करीब स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान खेल रहा था. खेलते खेलते अचानक वो दूसरे मंजिला से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूल के कर्मचारियों ने उसे हीरानंदानी स्कूल में इलाज के लिए भरती कराया. पर उपचार से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी, हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. बच्चे के पिता भांडुप के पवार पब्लिक स्कूल में म्युजिक के टीचर हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल में दाखिल हुई थी. बच्चे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.