गुणवंती परस्ते
पुणे – शहर में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए देशी पिस्तौल अवैध रूप से रखने के मामले में पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में अशरफ खलील शेख (उम्र 24) को गिरफ्तार किया गया है.
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी अमोल पवार और कुंदन शिंदे को अशरफ शेख के बारे में जानकारी मिली थी कि अवैध रूप से देशी पिस्तौल रखकर यह शख्स लोगों को डराता फिर रहा है. इस शख्स का मकसद सिर्फ लोगों को डराना था ताकि उसका शहर में दबदबा बना रहे. वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कमलाकर ताकवले के जांच दल ने समय रहते इस शख्स को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय कार्य किया. आरोपी के पास देशी पिस्तौल जिसकी कीमत 25000 रूपए और जिंदा कारतूस की कीमत 200 रुपए, ऐसा कुल मिलाकर 25,200 रूपए का माल जब्त किया गया है.
अपर पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगावकर (परिमंडल 2), पुलिस उप आयुक्त प्रवीण मुंढे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार के मार्गदर्शन में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन, पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कमलाकर ताकवले, जांच दल के पुलिस उपनिरिक्षक दत्ताजीराव मोहिते, पुलिस कर्मचारी अमोल पवार, कुंदन शिंदे, प्रणव संकपाल, सरफराज देशमुख, अभिजीत रत्नपारखी, महेश मंडलिक ने उल्लेखनीय कारवाई की.