पुणे – मध्य रेल के महाप्रबंधक डी. के शर्मा ने शुक्रवार को पुणे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होने पुणे स्टेशन में हाल ही में बने नये एंट्री गेट का निरीक्षण किया. इस गेट से होनेवाली वाहनों की आवाजाही का भी बारीकी से जायजा लिया. इसके बाद महाप्रबंधक ने रेलसुरक्षा बल द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी कक्ष का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद उन्होने ड़ौरमेटरी, रिटायरींग रुम , फुड प्लाझा सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर सफाई के लिये और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होने घोरपडी स्थित ट्रेनों के मेंटेनन्स के कोचिंग डिपो में जाकर एक्सप्रेस गाडियों की पैन्ट्री कार तथा कोचेस का व्यापक निरीक्षण किया. तथा विशेष रुपसे पैन्ट्री कार में उपलब्ध स्टिमिंग मशीन का बारिकी से जायजा लिया. पैन्ट्रीकार में सफाई के बारे में सुधार के निर्देश दिए.महाप्रबंधक ने इस दौरान डिपो में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.
महाप्रबंधक ने स्टेशन तथा कोचिंग डिपो की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया एवं उसके लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की. इस दौरान उनके साथ पुणे मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक बी.के. दादाभोय , अपर मण्डल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा एवं मुख्यालय से आए कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.