उस्मानाबाद
आज हमारे जीवन में सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, आधार कार्ड इतना अनिवार्य हो गया है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक बच्ची के पैदा होने के 6 मिनट बाद ही आधार कार्ड प्राप्त हो गया. इस बच्ची का नाम भावना जाधव है, जिसने पैदा होने के 6 मिनट बाद ही अपना आधार कार्ड प्राप्त कर लिया है. ऐसा सुनने के बाद शायद लोगों को भरोसा न हो, पर यह बात पूरी तरह से सच है कि जन्म के 6 मिनट बाद उस्मानाबाद की बच्ची को आधार कार्ड प्राप्त हो गया है.
उस्मानाबाद जिले के हॉस्पिटल में पैदा हुई भावना जाधव को 6 मिनट बाद ही उसको उसका आधार कार्ड क्रमांक प्राप्त हुआ है. भावना संतोष जाधव ऐसा बच्ची का पूरा नाम है. जन्म के बाद सबसे कम समय में आधार कार्ड क्रमांक प्राप्त करनेवाली भावना जाधव के नाम रिकार्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले मध्यप्रदेश के झाबुवा में राखी नाम बच्ची को जन्म के 22 मिनट बाद आधार क्रमांक प्राप्त हुआ था. लेकिन झाबुवा में सबसे कम समय मे रिकार्ड बनानेवाली राखी का रिकार्ड भावना ने 6 महीने में आधार कार्ड प्राप्त रिकार्ड ब्रेक कर दिया है.
संतोष और सुरेखा जाधव इन दंपति के बेटी भावना का जन्म 24 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 3 मिनट हो हुआ. उसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी तबीयत एकदम ठीक बतायी. उसके बाद 12 बजकर 9 मिनट में आधार पंजीयन मशीन पर भावना का फोटो निकालकर पंजीकरण किया गया और आधार क्रमांक प्राप्त किया गया. भावना भारत की सबसे कम समय में आधार क्रमांक प्राप्त करनेवाली नागरिक बन गई है.