– अबतक 22 लोगों की मौत और 20 से 25 लोग गंभीर रुप से घायल
गुणवंती परस्ते
मुंबई – मुंबई के एल्फिस्टन स्टेशन पर भगदड़ के चलते 22 लोगों की मौत हो गई है और 20 से 25 लोगों के गंभीर होने की खबर आ रही है.
मुंबई में आज एक अफवाह के चलते काफी अफरातफरी मच गई. इस घटना से पूरे मुंबई के लोगों में शोक की लहर फैल गई. आज सुबह 9.30 बजे के करीब तेज बारिश हो रही थी. तभी मध्य रेल्वे की परेल और पश्चिम रेल्वे से एल्फिन्स्टन स्टेशन पर एक ही समय में लोकल आ गयी. उस दौरान फुट ब्रिज में पैदल चलनेवालों की काफी भीड़ थी. तभी एक पत्रा भारी बारिश और हवा के चलते नीचे गिरा. जिससे लोगों को लगा कि भारी बारिश की वजह पुल गिरनेवाला है. इस अफवाह के चलते लोगों में भगदड़ मच गई.
पुल में ठसाठस भीड़ होने की वजह से लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, जिसकी चलते लोग एक दूसरे पर भागने के चक्कर में टूट पड़े. लोगों को जहां से जगह-जगह मिली, लोग भागने में लगे हुए थे. यह भगदड इतनी बढ़ गई, देखते ही देखते मौत के मंजर में फैल गई. पहले भगदड़ में तीन लोगों की घटनास्थल में मौत हो गई थी. उसके बाद मरनेवालों की संख्या 15 तक पहुंच गई और इस घटना में 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब मौत का आंकडा बढ़कर 20 तक पहुंच गया है. घायलों को मुंबई के के. ई. एम हॉस्पिटल में भरती कराया गया. कल दशहरा की खरीदी करने के लिए बहुत से लोग दादर और विभिन्न परिसर में जाते हैं. सुबह के समय ऑफिस वालों की भीड़ और उसमें दोनों मार्ग की लोकल आने से लोगों की भीड़ और बढ़ गई थी. जिसकी वजह से पहले से धक्कामुक्की चल ही रही थी. अचानक से ऊपर से पत्रा गिरने से लोगों को लगा कि बारिश की वजह से ब्रिज गिर रहा है तो लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लग गए और यह बड़ा हादसा हो गया.