– स्कूल में बाल काटकर आने को कहा तो गुस्से में शिक्षकों पर किया जानलेवा हमला
गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में एक विद्यार्थी ने दो शिक्षकों पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसे स्कूल में बाल कटवाकर आने के लिए कहा था. विद्यार्थी इतना खफा हुआ कि उसने बाल काटने के बदले शिक्षकों पर ही तेज धार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों शिक्षक जीवन मौत के बीच जूझ रहे हैं.
पुणे के हवेली तहसील के वाडेबोल्हाई में एक ग्यारहवीं क्लास में पढ़नेवाले विद्यार्थी ने दो शिक्षकों पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे के दौरान हमला कर दिया. इस हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों शिक्षकों को वाघोली के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. सुनील पोपट भोर नामक विद्यार्थी ने शिक्षकों पर हमला किया था. गुस्से में उसने शिक्षकों पर हमला करने की बात सूत्रों द्वारा बतायी जा रही है. इस घटना में दर्शन चौधरी और धनंजय आबनावे नामक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सुनील पोपट भोर यह विद्यार्थी जोगेश्वरी माता विद्यालय में ग्यारहवीं क्लास में पढ़ता है. विद्यालय के शिक्षकों के अनुसार सुनील काफी अनुशासनहीन छात्र है. उसे बहुत बार उसके बुरे बर्ताव के लिए शिक्षकों द्वारा फटकार भी पड़ चुकी है. लेकिन सुनील के बर्ताव में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा था. शिक्षकों द्वारा उसे स्कूल में बाल काट कर आने के लिए भी कहा गया था. इस बात से गुस्सा होकर सुनील ने यह हमला किया है.
स्कूल में प्रार्थना शुरू होने के दौरान सुनील स्कूल के अंदर आया और हाथ में तेजधार हथियार रखे हुए था. उसने आव देखा ना ताव दर्शन चौधरी और धनंजय आबनावे इन दोनों शिक्षकों के ऊपर हमला कर दिया यह दोनों शिक्षक इस हमले में काफी गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद से सुनील फरार है. यह मामला पुणे के लोणीकंद पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है.