पुणे – पुणे के एक स्कूल में शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. स्कूल की शिक्षिका के साथ छेड़खानी करनेवाला शख्स और कोई नहीं स्कूल का ही उपमुख्याध्यापक है. पुणे के मांजरी स्थित के के घुले विद्यालय की 40 वर्षीय शिक्षिका के साथ 58 वर्षीय उपमुख्याध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. यह मामला हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
इस मामले में स्कूल के उपमुख्याध्यापक सुरेश पांडुरंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उपमुख्याध्यापक की हमेशा से मुझ पर गलत नजर थी, किसी न किसी बहाने हमेशा मुझसे बात करके मेरी तरफ गलत नजरों से देखता था और जबरदस्ती मुझे घड़ी भी दी. स्कूल के प्रयोगशाला में सामान निकालने के बहाने बुलाकर जबरदस्ती पकड़कर चुंबन लेकर मेरे साथ छेड़खानी की है.
महिला का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पर अभी तक आरोपी उपमुख्याधापक को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़ित महिला शिक्षिका आरोपी उपमुख्याध्यापक की बतमीजी पिछले तीन महीने से झेलती आ रही है. जब उपमुख्याध्यापक ने सारी सीमाएं लांघकर जबरदस्ती स्कूल में ही चुंबन लिया तो शिक्षिका ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी.