पुणे – गरीबों की दिवाली में मिठास बनी रही, इस उद्देश्य से हर साल दि पूना मर्चंटस चेंबर द्वारा सस्ते भाव में लड्डू-चिवडा बिक्री का उपक्रम 14 अक्टूबर से शुरुवात किया जाएगा. यह जानकारी दि पूना मर्चंटस चेंबर के अध्यक्ष पोपटलाल ओस्तवाल ने पत्रकार परिषद में दी. इस वर्ष लड्डू की कीमत 105 रुपए प्रति किलो और चिवडा की भी कीमत 105 रुपए प्रति किलो रखी गई है. इस उपक्रम की शुरूवात 28 साल पहले की गई थी, यह वर्ष इस उपक्रम का 29 वां वर्ष है.
इस उपक्रम का उद्घाटन 14 अक्टूबर की सुबह 10 के दौरान ओसवाल बंधू समाज कार्यालय में राज्य के सहकारी और विपणन मंत्री सुभाष देशमुख द्वारा किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री गिरिश बापट, सांसद अनिल शिरोले, पुणे की मेयर मुक्ता तिलक और रशिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर में ब्युटी का खिताब हासिल करनेवाली ईशा अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगी. पप्पू महाराज के मार्गदर्शन में लड्डू-चिवडा बनाने का कार्यक्रम शंकरशेठ रोड पर स्थित ओसवाल बंधु समाज कार्यालय में शुरू किया जाएगा. 14 अक्टूबर की शाम से लड्डू -चिवडा ब्रिकी के लिए दि पूना मर्चंटस चेंबर के मार्केटयार्ड के व्यापार भवन, ओसवाल बंधु समाज कार्यालय, जयश्री ऑईल एण्ड शुगर डेपो (कोथरूड), जगदीश ट्रेडिंग कंपनी (हडपसर), अग्रवाल प्रॉडक्ट (कर्वेनगर), नरेंद्र इलेक्ट्रिक्ल (तिलक रोड), भगत ट्रेडर्स (सिंहगड रोड) व आजाद मित्र मंडल (बिबवेवाडी) में उपलब्ध होंगे.