पुणे – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर जनजागृति उद्देश्य से पुणे के महर्षिनगर स्थित पुणे नगरनगमपालिका के श्री संत नामदेव स्कूल में संदेश देकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था. स्थानिक नगरसेवक प्रवीण चोरबेल ने कहा कि लड़कियों की साक्षरता बढ़ाने के लिए बेटियों को 10वीं तक की शिक्षा अनिवार्य रुप से शिक्षा दिलाना ही चाहिए.
परिवार में एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरा घर उन्नति करता है. बेटियों को कैसे स्वावलंबी बनाया जाए इस उद्देश्य से स्कूल में दिवाली से संबंधित साम्रगी बनाने का उपक्रम चलाया गया. बच्चों को दिवाली से संबंधित साम्रगी बनाना सिखाया गया.
इस अवसर पर नगरसेविका राजश्री शिलीमकर, मुख्याध्यापक गाडेकर, स्कूल के सभी शिक्षक वर्ग, स्कूल सुधार समिती के सदस्य व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. स्कूल में दीवाली की मिठाई और दीवाली से संबंधित वस्तुएं का वितरण किया गया.