गुणवंती परस्ते
बीड – महाराष्ट्र के बीड जिले में एक महिला ने दो सिर के बच्चे को जन्म दिया है. जिसका शरीर एक ही है और सिर दो है. अंबाजोगाई में स्वाराती सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और हॉस्पिटल में महिला ने रविवार की रात 8.30 बजे के करीब दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. प्रसूति विभाग के सर्जन डॉ. संजय बनसोडे और उनके सहयोगियों द्वारा इस जटिल ऑपरेशन द्वारा महिला की सफल प्रसूती करवायी है. बच्चे की तबीयत का ख्याल रखने के लिए शिशु आईसीयु विभाग में रखा गया था. महिला मूल रुप से परली तहसील की है.
महिला के पहले मेडिकल डॉक्युमेंट की जांच करने के बाद बच्चे में दोष पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने सिजेरियन द्वारा प्रसूती करने का निर्णय लिया था. लेकिन बच्चे को बाहर निकालने के बाद दो सिर दिखाई दिए. खास बात मतलब बच्चे का वजन 3 किलो 700 ग्राम है और मां की तबीयत भी स्वस्थ है. एक ही शरीर और दो सिर का बच्चा पैदा होने से पूरे बीड में यह खबर चर्चा का विषय बन गया है. डॉक्टरों के अनुसार इन बच्चों को ज्यादातर जुड़वा ही कहा जाता है, लेकिन कुछ केसेस में बच्चे का पूरा विकास नहीं हो पाने की वजह से इस तरह के बच्चे पैदा होते हैं. पहले बच्चे के शरीर में ही दूसरे बच्चे का शरीर विकसित हो जाता है और सिर अलग से पहले से ही रहता है. यह महिला का पांचवा बच्चा है, इससे पहले महिला को तीन बेटी और एक बेटा है.