गुणवंती परस्ते
पुणे – महाराष्ट्र के पुणे में एक अजीब दास्तां सामने आयी, अपने बॉयफ्रैंड को लातूर से पुणे ढूंढने आयी एक युवती को जब उसका प्रेमी नहीं मिला तो उसने अपने बॉयफ्रैंड और 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ गैंगरेप का झूठा केस पुलिस स्टेशन में दर्ज किया था. मजे की बात यह है कि जब दोनों बॉयफैंड और गर्लफैंड आमने सामने पुलिस द्वारा लाए गए तो सारी सच्चाई सामने आयी कि सिर्फ अपने प्रेमी को पाने के लिए यह झूठा केस पुलिस स्टेशन में दाखिल किया था.
एक 24 वर्षीय युवती जो महाराष्ट्र के लातूर जिले से है, अपने प्रेमी से बेइंतहा प्यार करती है. 25 वर्षीय युवक भी लातूर से ही है. दोनों का प्यार एक ही जगह से पनपा था. लेकिन युवक नौकरी के सिलसिले में पुणे आया हुआ था. युवक को पुणे में आए एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया था. युवती अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती थी इसलिए वो हमेशा अपने प्रेमी को कॉल और मैसेज किया करती थी. नौकरी लगने के बाद युवक के ऊपर काम की ज्यादा की जिम्मेदारी बढ़ने की वजह से वो अपने काम में व्यस्त रहने लगा था. इसलिए बहुत बार वो युवती के कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे पाता था. युवती के बार-बार कॉल और मैसेज से परेशान होकर युवक ने युवती का कॉल ही रिसीव करना ही बंद कर दिया था.
युवती को युवक का यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया तो उसने युवक को इमोशनल मैसेज करने शुरू कर दिए थे. जिस से तंग आकर युवक ने अपना सिम ही बंद करवा दिया था. सिम बंद होने के बाद युवती और ज्यादा परेशान हो गई थी, उसने अपने प्रेमी को पाने और उसे सबक सिखाने की ठान ली. युवती अपने प्रेमी को ढूंढने के लिए पुणे आ गई. फोन पर बातचीत के दौरान युवती ने अपने प्रेमी के मुंह से कोंढवा जगह का नाम सुना था, जहां युवक किराए के कमरे में रहता था. युवती लातूर से पुणे अपने प्रेमी को ढूंढने आ गई. काफी मारे-मारे फिरने के बाद जब वो अपने प्रेमी को ढूंढने में नाकामयाब रही तो उसने पुलिस को झूठा केस फाइल करने का षडयंत्र रचा.
कोंढवा पुलिस स्टेशन में युवती ने 15 से ज्यादा लोगों और बॉयफ्रैंड द्वारा गैंगरेप करने की शिकायत की. पुलिस को कहीं न कहीं युवती की बातों से झूठ की भनक लग ही गई थी. युवती का मेडिकल कराने के लिए पुणे के ससून हॉस्पिटल में भरती कराया गया. पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए प्रेमी के नंबर को ट्रेस कर युवक की खोज की और पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. युवक पूरी तरह हैरान था जब उसके ऊपर रेप का केस दर्ज किया था. पुलिस ने युवती और युवक को आमने-सामने लाया तो युवक ने कहा कि हम दोनों तो एक दूसरे से प्यार करते हैं. पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ की तो युवती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी पुणे में नहीं मिल रहा था इसलिए उसने यह सारा जाल बिछाया.
कोंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड ने बताया कि दोनों को आमने सामने लाने के बाद सारी सच्ची सामने आ गई. दोनों के खिलाफ कोई भी एफआईआर दाखिल नहीं की गई. इंसानियत के आधार पर दोनों को छोड़ दिया गया. दोनों कपल ने 27 अक्तूबर को शादी भी कर ली.