पुणे – पुणे में बस का ब्रेक फेल होने से 8 गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, यह सड़क दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि देखनेवालों की रुह कांप उठी. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना पुणे के बिबवेवाडी में घटी. अप्पर इंदिरानगर बस डेपो से बस तेज रफ्तार के साथ बाहर निकली, अचानक ब्रेक फेल होने के बाद बस 8 गाड़ियों से जा टकराई. इस घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गई थी. यह मामला पुणे के बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बस ड्राइवर मनोज धोंडिबा भालशंकर (उम्र 24, निवासी. सोलापुर) को गिरफ्तार किया है.
इस सड़क दुर्घटना में कालूराम वनाजी नकुमपरमार (उम्र 47, निवासी. काकडे बस्ती) की मौत हो गई. इस घटना में बाकी 8 घायल लोगों में 2 व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अप्पर डेपो से बस शिवाजीनगर की ओर जा रही थी. अप्पर के पास ढलान में बस के ब्रेक फेल हो गए. ढलान होने की वजह बस ड्राइवर को बस नियंत्रण में करने नहीं आयी और बस सामने से टूव्हीलर से जा रहे कालूराम को जा टकराई. कालूराम बस के नीचे आ गया और उनकी मौत हो गई. बस ने दूसरी बाइक को भी टक्कर मारी, बाइक बस के नीचे दब गई और बाइक सवार दूर उछलकर जा गिरा. बस के नीचे आने से बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई. कुछ ही दूरी पर कोल्ड्रिंक्स की गाड़ी साइड में खड़ी थी, बस कोल्ड्रिंक्स की गाड़ी से जा टकराई और जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद बस टेम्पो से जा टकराई और वहां पास से गुजर रही स्कूल बस भी दुर्घटनाग्रस्त बस से जा टकराई. स्कूल बस का ड्राइवर भी इस घटना में गंभीर जख्मी हो गया. इसी दौरान दूसरी बस भी बस से जा टकराई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में काफी नुकसान हुआ और एक व्यक्ति को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी.