पुणे
सिल्वर बेसिस ऑटोमोटिव इंजेक्शन टूलींग में दुनिया का अग्रणी नाम है, सिल्वर बेसिस जल्द ही चाकण, पुणे में अपनी नई अत्याधुनिक सुविधा शुरू करने के लिए तैयार है. ऑटोमोटिव मार्केट के मध्यम एवं बडे आकार के इंजेक्शन टूल्स के लिए यह सेवा बहुत ही उपयुक्त है, एवं स्थानीय और निर्यात आवश्यकताओं के लिए यह फायदेमंद है . पहली बार चीन से बाहर जाकर वह भारत में नए उपकरणों का निर्माण करेंगे.
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी फॉरेशिया और पुणे की इंजेक्शन मोड्ल मेकिंग कंपनी क्राफ्ट्समन टूलिंग के सहयोग से बेसिस मोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यह नई कंपनी स्थापन की गई है. सिल्वर बेसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बहुसंख्यक शेयरधारक है जो कंपनी का प्रबंधन संभालेंगे.
सिल्वर बेसिस के इवीपी रायन हॅांग ने अपने विचारों की प्रस्तृती में कहा कि, सिल्वर बेसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यह 25 साल माईलस्टोन है. हमारे महत्वपूर्ण ग्राहकों के साथ हमने महत्वपूर्ण दीर्घकालिक साझेदारी की है. हम हमारे रिश्ते और मजबूत बनाकर विदेशो में अॉटोमोटिव मार्केट को बेहतर टूल्स प्रदान करेंगे.
फिलहाल भारत में ८० से ९० प्रतिशत मोल्ड आयात किए जाते है, जिसके चलते भारत का मार्केट १० से १२ प्रतिशत बढा है. कंपनी ने हालही में ५० करोड का निर्वेश किया है और आगे के ३ से ५ सालों में १२० मोल्ड्स के निर्माण द्वारा हर साल उत्पादन दोगूना बढाना कंपनी का उद्येश्य है. साथ ही अगले ३ सालों में ७० प्रतिशत करंट रेवेन्यू का उद्येश्य है.
भारतीय बाजार में तेजी से बढोतरी हो रही है ५० प्रतिशत निर्यात का उद्येश्य है. फिलहाल कंपनी के पास ८० कर्मचारीवर्ग है और अगले २ से ५ सालों में बडी संख्या में उसमें वृद्धी होगी.