पुणे – पुणे में अवैध रूप से देसी पिस्तौल रखे जाने के मामले में सिंहगड पुलिस ने क्रिमिनिल रिकार्ड के अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस आरोपी की भनक लग चुकी थी कि आरोपी ने बिहार से पुणे में गैरकानूनी रूप से देसी पिस्तौल लाया है. आरोपी कितना भी शातिर हो पर पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता, पुलिस को उनके विश्वसनीय खबरी द्वारा आरोपी की अवैध रूप से पिस्तौल रखने की खबर मिली थी. खबर की पुष्ठि होने के बाद सिंहगड पुलिस स्टेशन अपनी टीम के साथ मिलकर शिवराज शंकर शिंदे (उम्र 29, निवासी पुणे) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी ने यह पिस्तौल बिहार से खरीदकर लाया था. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है. यह कारवाई सिंहगड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरिश सोनवणे, पुलिस कर्मचारी सुनील पवार, यशवंत ओंबासे, संतोष सावंत, दयानंद तेलंगे पाटिल, दत्ता सोनवणे, राहुल शेडगे, मयुर शिंदे, सचिन मालवे, श्रीकांत दगडे, वामन जाधव, पुरुषोत्तम गुन्ला ने की है.