पुणे – पुणे पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सिंहगड पुलिस स्टेशन ने इस मामले में आरोपी के पास एक अवैध पिस्तौल, देसी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. धोंडीबा विठ्ठल ढेबे को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. सिंहगड पुलिस स्टेशन के जांच दल के अधिकारी व कर्मचारी को पेट्रोलिंग के दौरान इस आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस कर्मचारी दयानंद तेलंगे और दत्ता सोनवणे को खबरी के द्वारा इस खबर की पक्की जानकारी मिली थी.
आरोपी धोंडीबा ढेबे यह मुंबई-बंगलुरू महामार्ग पर प्रयेजा सिटी सोसायटी के सामने हथियार बेचने के लिए आनेवाले है, ऐसी जानकारी मिली थी. इस जगह पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास 7.65 एमएम की एक देसी पिस्तौल, एक देसी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में सिंहगड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मूल रुप से वेल्हा तहसील का रहनेवाला है. मुंबई में दादर में हमाली काम करता है. आरोपी ने यह हथियार कहां से लाए? इस बारे में जांच चल रही है.
इस मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरिक्षक गिरीश सोनवणे कर रहे हैं. यह कारवाई वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विष्णु जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक गिरीश सोनवणे, पुलिस कर्मचारी यशवंत ओंबासे, संतोष सावंत, दयानंद तेलंगे-पाटील, दत्ता सोनावणे, पुरुषोत्तम गुन्ला, सचिन मालवे, सुदाम वावरे, श्रीकांत दगडे, राहुल शेडगे, राहुल शिंदे, वामन जाधव ने की है.