पुणे : दूरदर्शन और एमआईटी अकादमी ऑफ इंजिनिअरींग आलंदी द्वारा आयोजित एबीयू राष्ट्रीय रोबोकॉम २०१८ के अंतिम टूर्नामेंट में निरमा यूनिवर्सिटी ने एमआइटी को हराकर रोमांचकारी जीत हासिल की. अब यह टीम वियतनामा के निन्हबिन्ह में अगस्त में होनेवाले अंतर्राष्ट्रीय रोबोकॉन २०१८ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस राष्ट्रीय स्पर्धा में दूसरे स्थान पर एमआइटी पुणे और मुंबई स्थित के.जे. सोमया इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी ने तीसरा स्थान अर्जीत किया.
स्पर्धा के समापन मौके पर एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष तथा विश्वस्त प्रा.डॉ.विश्वनाथ दा. कराड, एमआइटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के कार्यकारी संचालक डॉ. सुनील कराड, दूरदर्शन के अतिरिक्त महासंचालक एम.एस. थॉमस, मैथवर्क्स के एप्लीकेशन इंजीनियरिंग के समूह के प्रबंधक प्रशांत राव, आरओएचएम के व्यवस्थापकीय संचालक नाकामुरा दाईसुके, जेनेटिक्स इंडिया प्रा.लि. के अतिरिक्त सरव्यवस्थापक नचिकेत जोशी, एमआइटी आइटी के डीन प्रा. अनंत चक्रदेव, एमआइटी अॅकॅदमी ऑफ इंजिनिअरींग आलंदी के संचालक डॉ. योगश भालेराव आदी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय रोबोकॉन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव डिजाईन पुरस्कार आईआईटी रूरकी, सर्वश्रेष्ठ रूकी पुरस्कार निओटेक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी वडोदरा, बेस्ट आइडिया एलडी कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग अहमदाबाद, बेस्ट मैनुअल ऑपरेटर पुरस्कार वीजेआइटी, मुंबई, सर्वश्रेष्ठ एस्थेटिक रोबोट पुरस्कार सीओपी, फास्टेट जॉब कम्पलिटिंग रोबोट निरमा यूनिवर्सिटी, प्रा. बालकृष्ण मेमोरिअल पुरस्कार व डॉ.वी.डी. कराड पुरस्कार (ट्रॉफी, स्वर्णपदक और एक लाख रूपए नगद) विजेता टीम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी निरमा युनिवर्सिटी को प्रदान किया गया. साथ ही मैथवर्क की ओर से दिए जानेवाला पुरस्कार यूवी पटेल कॉलेज ऑेफ इंजीनियरींग अमरावती तथा वीर सुरेंद्र साई युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी बुर्ला, तीसरा नंबर को प्रदान किया गया. बेस्ट शटलकॉक डिजाइन पुरस्कार रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी ग्वाल्हेर को, आरओएचएम इनोवेशन पुरस्कार के.जे. सोमया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी मुंबई को प्रदान किया गया. द रोबू डॉट इन पुरस्कार गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग अवसरी को प्रदान किया.
सेमी फाइनल में प्रवेश करनेवाले टीम में एमआइटी, वीआइटी, सीओईपी यह पुणे की टीम और के.जे. सोमया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई, निरमा युनिवर्सिटी, वीजेटीआई मुंबई, और आइआइटी रूरकी, एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग का समावेश था. जिसमें एमआइटी ने (५८)अंक हासिल कर के.जे. सोमया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी मुंबई (२७) हराया. वहीं निरमा यूनिवर्सिटी ने (५९) अंक हासिल करते हुए वीरमाता जिजाबाई टेक्नॉलॉजी इस्टीट्यूट मुंबई (१३) को हराया. अंतिम रोमांचकारी मुकाबला निरमा यूनिवर्सिटी और एमआइटी पुणे में बीच हुआ. जिसमें निरमा ने जीत हासिल की. इस वर्ष के रोबोकॉन स्पर्धा में देशभर से १०७ टीम शामिल हुई थी.
मैथवर्क्स के अॅप्लीकेशन इंजीनिअरींग ग्रुप के व्यवस्थापक प्रशांत राव ने कहा, रोबोकॉन से आप के कौशल में वृद्धी हो रही है. जिससे भविष्य में करिअर के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.
दूरदर्शन के अतिरिक्त सरसंचालक एम.एस. थॉमस ने कहा कि रोबोकॉन की भागीदारी की भावनाओं का भाव है.
प्रा.डॉ.विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, २००२ में केवल २ टीम से २०१८ में १०७ की टीम शामिल होना यह सबसे बडी उपलब्धी है. रोबोकॉन के लिए एशिया पॅसिपिक ब्रॉडकास्टिग युनियन के शुरूआती प्रयासों के बारे में हम उनके आभारी है. रोबोकॉन के कारण हमें अच्छा मंच उपलब्ध हुआ है. छात्र किसी भी शाखा में जाने पर उसको रोबोटिक्स का ज्ञान महत्वपूर्ण रहेगा. रचानात्मक, मन, कल्पना, और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उचित तकनीकों को सीखना यही अदभूत तरीका है.