गुणवंती परस्ते
पुणे – 200 से ज्यादा घरों में सेंधमारी करके चोरी करनेवाले 60 वर्षीय चोर को आखिर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह चोर पिछले 20 सालों से बंद घरों में घुसकर चोरी करता है. इसकी इस हरकत से परेशान होकर इसके घरवालों ने भी इसे छोड़ दिया है. इस चोरी की सबसे खास बात यह है कि यह काफी हाई प्रोफाइल क्लास से है और चोरी के पैसे महंगे होटल में रहने का शौक रखता है. इसका अपना खुद का कोई घर नहीं है. महंगे होटलों को ही अपना अशियाना बनाता है.
मुंबई सहित पुणे में 200 से अधिक चोरी करने के मामले में रवि शेट्टी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विमानतल पुलिस ने इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर 18 लाख रुपए का माल जब्त किया है. यह जानकारी परिमंडल 4 के पुलिस उप आयुक्त दीपक सकोरे पत्रकार परिषद में दी. रवि शेट्टी मूल रूप से मुंबई, पनवेल का रहनेवाला है. इससे पहले भी मुंबई में घरों में चोरी करने के मामले में सात साल की सजा काट चुका है. इस आरोपी की खासियत यह है कि वह जिस शहर में भी चोरी करने जाता है वहां के लॉज में ही रूकता है और लॉज में 2 लाख रुपए की रकम देकर काफी दिनों तक वहां ठहरता है. उसका कोई एक ठिकाना नहीं है. यह चोरी काफी शानोशौकत से रहता है, इसका रहनसहन काफी हाईप्रोफाइल है. होटल और महंगे लॉज में रहना इसका शौक है. सफारी पहनकर यह ज्यादातर चोरी करता है.
रवि शेट्टी के खिलाफ मुंबई में 80 और पुणे में 114 चोरी के मामले दर्ज हैं. 2014 में जेल से बाहर आने के बाद इसने फिर से चोरी करना शुरू किया था. यह लगातार सात से आठ दिन घूमकर बंद घर की रेकी करता था और चोरी के पैसों से महंगे होटल में रहता था. इसके होटल का एक महीने का बिल 2 लाख रूपए से ज्यादा का बनता था.
पुणे में हडपसर, दिघी, खडकी, देहूरोड, भारती विद्यापीठ, लोणीकंद, विमानतल, येरवडा, चंदननगर जैसी जगहों पर घरों में चोरी कर चुका है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद काफी आसानी से अपना अपराध कबूल कर लेता है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कोर्ट में केस अपने ही बलबूते पर लड़ता है. सजा होने के बावजूद वो चोरी करने से बाज नहीं आता है.
MAH: चोरी के पैसों से महंगे होटलों में रहना पसंद करता है चोर
Team TNV September 27th, 2017 Posted In: Pune Express
Team TNV