गुणवंती परस्ते
बारामती – महाराष्ट्र के बारामती में नशे की धुत में एक शराबी पति ने अपनी पांच साल की बच्ची का गला चीरकर हत्या करने की सनसनी घटना का खुलासा हुआ है. इस घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गयी है. यह घटना पुणे जिला के इंदापुर तहसील के निमगाव केतकी गांव में बुधवार को घटी. इस घटना में समीक्षा चारूदत्त शिंदे की निर्दयता से हत्या कर दी गई है. बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब 5 साल की समीक्षा अपने घर के बाहर आंगन में खेल रही थी. तभी आरोपी पिता चारूदत्त शिंदे शराब के नशे में धुत वहां आया और बच्ची को खाने का लालच देकर घर के बाहर ले गया. अपने पिता से बहुत प्यार करनेवाली बच्ची को जरा भी अंदेशा नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है. पापा कुछ खाने से देंगे, इस खुशी में बच्ची अपने पिता का हाथ पकड़कर चली गयी. घर से 200 किमी दूर खेत में ले जाकर तेजधार से हथियार से गले में काफी वार किए. बच्ची की चीख सुनकर खेत में काम करनेवाले दो लोगों को बच्ची की दर्दभरी चीखें सुनायी दी. खेत में काम करनेवाले लोग आवाज सुनकर दौड़कर बच्ची को मदद के लिए बचाने के लिए गए. लेकिन शराबी पिता ने खेत में काम करनेवाले लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की.
खेत में करनेवाले तुकाराम भोंग और मनीषा भोंग ने बताया कि जब घटनास्थल में दोनों बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ तड़प रह थी. जब वो बच्ची को बचाने के लिए गए तो काफी देर हो चुकी थी, आरोपी पिता ने बच्ची के गले में काफी वार कर चुका था. भोंग दंपति पर आरोपी पिता ने हमला करने की कोशिश की, दंपति ने मदद के लिए आस पास के लोगों को पुकार लगायी. आवाज सुनकर पास के देवी के मंदिर में बैठे लोगों ने घटनास्थल में मदद के लिए गए. खूनी पिता घटनास्थल से भाग न जाए, इसलिए लोगों ने आरोपी के हाथ पैर बांध दिए. साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. इस मामले में पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चारूदत्त रामचंद्र शिंदे यह हमेशा शराब के नशे में रहता है. पिंपली गांव में रहनेवाले उसके माता पिता ने उसकी शराब की आदत से परेशान होकर घर से निकाल दिया था. इसलिए चारूदत्त शिंदे अपनी पत्नी लता शिंदे के साथ अपने सुसराल निमगाव केतकी (इंदापुर) में अपने तीन बच्चों के साथ रहता था. लता शिंदे उस वक्त किसी काम से अपने पड़ोसी के घर गयी हुई थी. इस घटना के बाद से एक मां को यकीन ही नहीं हो रहा कि एक पिता शराब के नशे में अपनी बेटी की हत्या कर सकता है. पिता ने बेटी की हत्या क्यों की..इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है.