पुणे –
पुणे के हडपसर ट्रैफिक पुलिस ने अमनोरा पार्क को किलर टायर हटाने की नोटीस दी गई है, किसी भी तरह की अनुमति ने लेते हुए टायर किलर बैठाए जाने की वजह यह नोटीस दिया गया है। रॉग साइड से गाड़ी चलानेवालों की वजह से हमेशा एक्सीडेंट होने की संभावनाएं ज्यादा होती है, इस पर लगाम लगाने होती अमनोरा पार्क पर टायर किलर बैठाए गए थे।
लेकिन बिना किसी अनुमति के यह टायर किलर बैठाने का आक्षेप हडपसर पुलिस ने लिया है। साथ ही यह टायर किलर तुरंत निकालने के भी आदेश दिए गए हैं, अन्यथा कारवाई की जाएगी, ऐसी नोटिस यातायात पुलिस ने अमनोरा पार्क को दी है।
क्या है पूरा मामला
यातायात के नियम तोड़कर रॉग साइड से जानेवाले वाहनचालकों के लिए यह रामबाण उपाय निकाला गया था, पुणे के अमनोरा पार्क ने यह टायर किलर बैठाया था, नियम अनुसार और सीधे राह जानेवाले लोगों को इससे कोई तकलीफ नहीं होगी, लेकिन गलत साइड से आनेवालों की गाड़ी पंक्चर हो सकती थी,
अमनोरा टाऊनशिप में स्कूल और रेसीडेंसी लोग रहते हैं, लेकिन रॉग साइड से आने की वजह से एक्सीडेंट का प्रमाण बढ़ा था। बार बार लोगों को बताने की बाद भी रॉग साइड से ही लोग गाड़ी चलाते हैं, इसलिए यहां टायर किलर्स लगाए गए हैं।
टायर किलर को बैठाने के लिए एक महीने पहले लोगों को इस बारे में जानकारी दी गई थी, यह जानकारी टाऊनशिप के प्रबंधक मंडल ने दी है। लेकिन टायर किलर का विरोध किए जाने के बाद यह निकाला जाएगा।