पुणे – पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बंगले के सामने गाड़ी लगाने को लेकर वाद विवाद के चलते सिर पर पत्थर से वार करके हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुणे के कोंढवा में लूलानगर में सुहानी सुजल पार्क के पास यह घटना घटी, शुक्रवार की रात 10.30 बजे के करीब एक ट्रक ड्राइवर मृतक नेवल बत्तीवाला के बंगले के सामने ट्रक पार्किंग कर रहा था. इस दौरान तीन लोगों के साथ झगड़े में नेवल की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार घर के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर नेवल भोमी बत्तीवाला (मृतक, उम्र 39) का कल देर रात वाद विवाद हुआ था, नेवल बत्तीवाला के घर के सामने ट्रक पार्किंग के दौरान ट्रक के ड्राइवर और दो लोगों के साथ वाद विवाद हुआ था. ट्रक ड्राइवर ने नेवल से कहा था कि हमसे बात मत करो, हमारे मालिक ने यहां पर ही गाड़ी पार्क करने को कहा है, ट्रक मालिक और नेवल के बीच में भी घर के सामने गाड़ी लगाने को बहस हुई. ट्रक मालिक ने कहा कि मैं आरटीओ ऑफिसर हूं, मुझे मत समझाओ कहां गाड़ी पार्क करना है, नेवल ने आरटीओ ऑफिसर होने के सबूत पर आईकार्ड मांगा था, जिसपर बहस ज्यादा छिड़ गई, तू कौन होता है, हमसे आईकार्ड मांगनेवाला. तीन लोगों ने नेवल के साथ मारपीट की, रॉड और पत्थर से सिर पर वार किए. जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया था.
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुबह 4 बजे करीब नेवल की मौत हो गई. नेवल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और दो साल पहले ही विदेश से वापस भारत आया था. विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था. कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रकिया जारी है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल में भेजा गया है.