पुणे –
पुणे स्टेशन परिसर में लोगों द्वारा बडी संख्या में अपने वाहन इधर- उधर गैरजिम्मेदार तरीके से लगाए जाते है जिससे यात्रियों को आने जाने में बडी मुश्किलों का सामना करना पडता है । यात्रियों को स्टेशन परीसर में काफी दूर उतरकर प्लेटफार्मों पर आना पडता है जिससे कई बार उनकी गाडी छूट जाती है,गाडियों में चेन पुलिंग होती है और गाडियां विलंब से चलती है फलस्वरुप सभी को परेशानियों का सामना करना पडता है । स्टेशन परिसर में अक्सर प्रतिदिन आनेवाले वाहनों को भी अव्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है जबकि स्टेशन के आसपास पोर्टर चाल में , एस टी बस स्टेंड के सामने तथा स्टेशन परिसर में दोनो तरफ व्यापक तौर पर पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध है जहां पर वे अपने वाहन आसानी से पार्क कर सकते है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर ने इसे गंभीरता से लिया है । इसी सिलसिले में ए.सी.पी. देविदास पाटील , स्टेशन डायरेक्टर ए.के. पाठक , जीआरपी निरीक्षक मनोज तथा आरपीएफ निरीक्षक किरटकर के बीच हुई बैठक के बाद इस दिशा में कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है एवं तुरंत प्रभाव से नो पार्किंग क्षेत्र में अनधिकृत रुपसे खडे किए गए वाहनों को ट्रेफिक पुलिस द्वारा जब्त किया जा रहा है तथा वाहन धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रेल प्रशासन तथा ट्रेफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है की इस प्रकार की कार्रवाई नियमित तौर पर की जा रही है । रेल प्रशासन वाहनधारकों से अपील करता है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में लगाए और सुचारु व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।