पुणे –
एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस बताकर लूटने की घटना विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी, बुजुर्ग व्यक्ति भगवान के दर्शन करके अपने घर वापस लौट रहा था, पुलिस बताकर बुजुर्ग व्यक्ति के पास से कीमती सामान धोखे से लूटकर एक शख्स फरार हो गया. यह घटना स्वामी समर्थ मठ के सामने, महात्मा फुले मार्केट मंडई में घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स बुजुर्ग के पास आया और बोला कि मैं पुलिस हूं. आगे कुछ लोग बुजुर्ग व्यक्ति को टारगेट करके लूट रहे हैं, आपके पास क्या-क्या है? मेरे पास दे दो, मैं सुरक्षित रखूंगा. ऐसा बोलकर बुजुर्ग से सोने की चैन और कैश लेकर वहां से फरार हो गया. काफी देर तक जब व्यक्ति वापस नहीं आया तो बुजुर्ग को समझ आया कि धोखे से कोई अनजान व्यक्ति लूट कर चला गया है. यह मामला विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस मामले की अधिक जांच पुलिस कर रही है.