पुणे – पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक महिला डॉक्टर को फेसबुक दोस्त ने करीबन 41 लाख 82 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में डॉ. प्रतिभा शामकुवर ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर केस की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार डॉ. प्रतिभा शामकुवर (उम्र 55) यह यशवंतराव चव्हाण स्मृती हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं. पिछले 28 सालों से महिला डॉक्टर हॉस्पिटल में काम कर रही हैं. डॉ. प्रतिभा की फेसबुक के जरिए माईक नाम के व्यक्ति के साथ जान पहचान हुई. डॉ. प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि माईक नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर बताया था कि वो भी डॉक्टर है और अमेरिका में है और साथ में चैरिटी का भी काम करता है. इस तरह से माईक ने डॉ. प्रतिभा का भरोसा हासिल किया. कुछ दिनों से फेसबुक के जरिए दोनों की काफी बातें हो रही थी और एक अच्छी दोस्ती दोनों के बीच हो गई थी. 13 दिसंबर 2017 और 11 जनवरी 2018 के दौरान अमेरिका से एक महंगा पार्सल भेजा है, ऐसा बताकर दिल्ली स्थित कस्टम ऑफिसर और आ.बी.आय इस ऑफिस से बात कर रहा हूं, ऐसा बोलकर खुद के बैंक एकाऊंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवाए. बिहार और दिल्ली स्थित बैंक में पैसे भेजने को कहा. जिसके अनुसार डॉ. प्रतिभा ने 41 लाख 82 हजार रूपए एकाऊंट में ट्रांसफर किए. पुलिस ने यह मामला दर्ज करके लिया है.