मुंबई
मुंबई में एक बार फिर आग लगने की बड़ी घटना घटी है. घाटकोपर-मानखुर्द रोड पर रविवार की सुबह 4.30 बजे के करीब मंडाले इलाके में भंगार (रद्दी) के अवैध गोदाम में आग लगने की घटना घटी. यह आग ने धीरे धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया और एक गोदाम में लगी आग बाकी आसपास में भी फैल गई.
इस आग को बुझाने के लिए अग्निशामक दल की 16 गाड़िया और 10 वॉटर टैंकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. इस गोदाम में प्लायवुड, कपड़े की चिंदी, प्लास्टिक और ऑइल रखे हुए थे. शुरूवात में एक गोदाम में आग लगने के बाद यह आग 10 से 12 गोदाम में जा फैली. इस आग में 10 से 12 गोदाम आग की चपेट आ गए हैं. भगवान की कृपा से कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है.
आग बुझाने के लिए पानी के फुव्हारे मारे जा रहे हैं, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. सभी जगह आग की लपटें के साथ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. झोपड़पट्टी तक आग पहुंचे नहीं, इसलिए अग्निशामक दल आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रही है. इस आग में कुछ लोगों के फंसे होने की शंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन अब तक कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है.