मुंबई – मुंबई में समुद्र 40 घंटे बीत जाने के बाद भी अग्नितांडव देखने को मिल रहा है. मुंबई के पास जवाहर द्वीप के तेल की टंकी में आग का तांडव अभी भी शुरू ही है. मुंबई के समुद्र में स्थित तेल की टंकी में अभी भी 70 हजार लीटर डीजल बाकी है. जिसकी वजह से आग को बुझाने में 10 से 12 घंटे लग सकते हैं. इस आग की घटना में करीबन 235 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के करीब यह आग बीपीसीएल कंपनी के तेल की टंकी में लगी थी. तब से समुद्र में अग्नितांडव देखा जा सकता है.
जिस तेल की टंकी में आग लगी है, उस टंकी में 32 हजार मेट्रिक टन हाईस्पीड डीजल है. जवाहर द्वीप यह घारापुरी के पास है. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट इसके मालिक है. तेल जमा करने के लिए यह द्वीप विभिन्न कंपनियों को किराए पर दिया गया है. आग लगी हुई टंकी में 70 हजार लीटर डीजल पूरी तरह जलकर खाक होने के कगार पर है. इस पूरे डीजल को जलने में अभी और 10 से 12 घंटे लगेंगे. आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. आग की वजह से तापमान भी काफी बढ़ा है. यदि आग तुरंत नहीं बुझायी गई तो समुद्र में भीषण परिस्थिती निर्माण होने की संभावना हो सकती है.