पुणे – पुणे के येरवडा इलाके में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने और प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने की वजह से 22 वर्षीय युवती ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने की घटना उजागर हुई है. युवती कुछ दिनों से मिसिंग थी, युवती के मिसिंग का केस युवती के भाई ने येरवडा पुलिस स्टेशन में दी थी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अक्षय साकले (उम्र 25, निवासी येरवडा) ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है. इस घटना में 22 वर्षीय दीक्षा राजेंद्र सालवे ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दी है. दीक्षा कुछ दिनों से मिसिंग थी, घर से यह कहकर निकली थी कि वो दवाखाना में जा रही है. उसके बाद दीक्षा वापस घर नहीं आयी थी. घरवालों ने मिसिंग का केस दर्ज करवाया था. कुछ दिनों बाद रेल्वे पुलिस को दीक्षा गंभीर हालत में पायी गई थी, दीक्षा को इलाज के लिए पिंपरी-चिंचवड के वायसीएम हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. इलाज के दौरान दीक्षा की मौत हो गई थी.
दीक्षा के बैग की जब जांच की गई तो उसमें एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें लिखा था कि प्रेम में निराशा मिलने के चलते वो यह कदम उठा रही है, अविनाश रामदास गायकवाड (उम्र 30) नामक युवक से प्यार करती थी, अविनाश ने दीक्षा से दोस्ती की और शादी का आश्वासन दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद अविनाश ने दीक्षा से शादी से इंकार कर दिया और दूसरी किसी लड़की से शादी करने जा रहा था. जिसके चलते दीक्षा काफी निराश हुई और आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया. यह सब दीक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा था. यह मामला रेल्वे पुलिस ने 22 फरवरी को दर्ज किया था, इस केस में जांच करने के बाद यह मामला येरवडा पुलिस स्टेशन को सौंपा गया है. इस मामले में अविनाश गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है.