पुणे –
– बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों से वसूला जुर्माना
– जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी दी कारवाई में शामिल
ट्रेनों में बिना टिकट सफर करना और अवैध धंधा करनेवालों की अब खैर नहीं है. रेल्वे मैजिस्ट्रेट, पुणे और उनके स्टाफ की ओर से अचानक ट्रेनों में 3 मार्च को चेकिंग की गई. हैदराबाद-सीएसटीएस ट्रेन की पुणे से लोनावला के दरम्यान व सीएसटीएम-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस इस ट्रेन की लोनावला से पुणे के दरम्यान जांच की गई.
ट्रेनों में अवैध रूप से धंधा करनेवाले, बिना टिकट सफर करनेवाले, बोगी के दरवाजे के पास बैठकर सफर करनेवाले साथ ही विकलांग व लगेज डिब्बे में गैरकानूनी रूप से सफर करनेवाले 77 यात्रियों के खिलाफ कारवाई की गई. यात्रियों के पास से न्यायालयीन जुर्माना की रकम 23 हजार 400 रुपए व रेल्वे प्रशासन ने 8 हजार 135 रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किए.
रेल्वे न्यायाधीश संजय सहारे खुद इस चेकिंग में शामिल होकर कारवाई की. इस कारवाई में कोर्ट कर्मचारी के साथ मिलकर आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी व कर्मचारियों ने यह कारवाई की. यह जानकारी जीआरपी निरिक्षक खंडाले ने दी.