गुणवंती परस्ते
पुणे की सड़क पर पहली बार टायर किलर तकनीक इस्तेमाल किया गया है। अगर आप रॉग साइड से गाड़ी चलाकर आते हैं, तो आपकी गाड़ी पंक्चर हो सकती है, इस तकनीक का उपयोग नागरिकों में ट्रैफिक नियम का पालन करने के उद्देश्य से बनाया गया है। अगर किसी ड्राइवर ने रॉग साइड से गाड़ी चलाने की कोशिश की तो उसकी गाड़ी पंक्चर होने का खतरा है।
पुणे के अमनोरा सिटी में टायर किलर स्पीड ब्रेकर लगाया गया है। अगर आप सही तरीके से रोड से गए तो आपकी गाड़ी पंक्चर नहीं होगी, पर अगर आप रॉग साइड से गए तो गाड़ी तुरंत पंक्चर होगी। पुणे के सड़क पर पहली बार यह प्रयोग किया गया। लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर अनुशासन रहे और सड़कों पर एक्सीडेंट कम हो इसलिए यह उपक्रम शुरु किया गया है। यह जानकारी अमनोरा सिटी के सुनील तरटे ने दी।
अमनोरा सिटी में अमनोरा स्कूल के सामने यह टायर किलर स्पीड ब्रेकर लगाया गया है, स्प्रिंग की सहायता से यह तकनीक काम करती है। अगर यह प्रयोग सफल रहा है, तो पूरे पुणे शहर में प्रयोग में लाया जाने की विनंती पुणे शहर यातायात शाखा से करेंगे।
अमनोरा टाऊनशिप परिसर में रोड से रॉग साइड से आनेवाले गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए टायर किलर स्पीड ब्रेकर बैठाया गया है। अमनोरा स्कूल के सामने की सड़क पर हमेशा एक्सीडेंट होते हैं, इस प्रयोग की वजह से अमनोरा स्कूल के सामने एक्सीडेंट की संख्या कम होने की संभावना है। साथ ही लोगों में नियमों का पालन करने की भी आदत लगेगी।