पुणे –
लोणीकालभोर में कुछ दिनों पहले एक ज्वेलर्स की दुकान में कुछ महिलाएं भीख मांगने के बहाने दुकान में घुसी थी और दुकान से सोने के गहने चोरी करके फरार हो गई थी. इस मामले में स्थानिक क्राइम ब्रांच की टीम ने कारवाई करते हुए 6 महिला और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 3 हजार का माल जब्त किया है.
4 फरवरी को दोपहर 12 बजे के करीब कदमवाकवस्ती लोणीकालभोर में ज्वेलर्स व कपड़े की दुकान में घुसकर कुछ महिलाओं ने 480 ग्राम सोने के गहने और 1 किलो 500 ग्राम वजन के चांदी के गहने ऐसा कुल मिलाकर 12 लाख 58 हजार 500 रुपए का माल लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में हितेश मीठालाल रावल ने इस मामले में लोणीकालभोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में जांच करते हुए एलसीबी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से और गोपनीय जानकारी की मदद से इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए 7 आरोपियों के पास से चांदी के गहने, 13 मोबाइल, 2 घड़ी, एक कैमरा ऐसा कुल मिलाकर 2 लाख 3 हजार का माल जब्त किया है. आगे की कारवाई के लिए लोणीभोर पुलिस स्टेशन में आरोपियों को हिरासत में दिया गया है.