पुणे – पुणे पुलिस ने मुंबई से पुणे में हाई सेक्स प्रोफाइल रैकेट चलानेवालों का पर्दाफाश किया है, इस मामले में पुणे पुलिस ने दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. विदेशी मॉडल द्वारा सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी पुणे पुलिस को मिली थी. नकली ग्राहक भेजकर पुलिस ने इस मामले में दो महिला एजेंट को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसीपी (क्राइम 1) समीर शेख ने पत्रकार परिषद में दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मधु रिकोडा स्मिथ और सोनिया बधवाना नामक दो महिला एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों एजेंट उन मॉडलों को वेश्याव्यवसाय में ढकलेते थे, जिनकी आर्थिक परिस्थिती अच्छी नहीं है. एक उजबेकिस्तान, रशियन मॉडल और एक भारत की मॉडल को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर महिला सुधारगृह में भेजा गया है.
पुलिस को खबरी द्वारा खबर मिली थी कि मुंबई से पुणे में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट चलाया जाता है, यह रैकेट सोशल मीडिया और वॉटसअप द्वारा चलाया जाता है. यह एजेंट ग्राहकों को वॉटसअप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते हैं. इन मॉडलों की कीमत लाखों में होती है. पुलिस ने अपनी नकली ग्राहक तैयार करके इन एजेंट से मॉडल की मांग की और पुणे में बुलाया. डील पक्की होने के बाद नकली ग्राहक ने पुलिस को इस रैकेट की पूरी जानकारी दी और पुलिस ने जाल बिछाकर इन सभी को धर दबोचा. टूरिस्ट वीजा पर यह एजेंट बाहर से मॉडल को वेश्याव्यवसाय के लिए बुलाते हैं. पुलिस पूछताछ में महिला एजेंट ने बताया कि फ्री लांस इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं, मॉडलिंग के क्षेत्र में नए मॉडल, स्ट्रगलिंग मॉडल और जिसकी आर्थिक परिस्थिती खराब है ऐसे मॉडल को यह दोनों एजेंट वेश्याव्यवसाय में लाते हैं. इन मॉडल को शहर के फाइव स्टार होटल में भेजा जाता है, हिरासत में ली गई मॉडल में से एक मॉडल में कुछ सीरियल, गानों और दक्षिण भारती फिल्मों में काम किया है.