पुणे –
होली के अवसर पर अपने अपने गांव जानेवाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एसटी के पुणे विभाग की ओर से करीबन 88 ज्यादा बसेस चलाने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. स्वारगेट से चिपलूण के लिए 27 फरवरी को रात 9.15 बजे, 28 फरवरी की रात 9.15 बजे, 10.16, 10.46, 11.16, 11.46, 11.56 बजे ज्यादा बसें चलायी जाएगी. स्वारगेट-सातारा के लिए 28 फरवरी की सुबह 6.31 बजे ज्यादा बसें चलायी जाएगी.
ठीक उसी तरह स्वारगेट-दापोली बस 27 व 28 फरवरी को रात 9.01, स्वारगेट-देवरुख बस 27 व 28 फरवरी को रात 9.30 बजे, स्वारगेट-इचलकरंजी बस 2 मार्च की रात 10.30 बजे, स्वारगेट-महाबलेश्वर बस 27 फरवरी से 3 मार्च के दरम्यान सुबह 9 बजे, स्वारगेट-मुरुड बस 27 फरवरी से 3 मार्च के दरम्यान सुबह 8.31 बजे चलायी जाएगी.
इसके अलावा पिंपरी-चिंचवड डेपो से चिपलूण, दापोली, गुहागर, खेड, महाड, पोलादपुर, वेंगुर्ला के लिए ज्यादा बसें चलायी जाएगीं. सभी ज्यादा बसों का आरक्षण बसों के डेपो से शुरू किया जाएगा. एसटी की मान्यताप्राप्त प्राइवेट एजेंट से भी यात्री अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं. यात्रियों द्वारा सेवा का लाभ उठाने की अपील एसटी मंडल की ओर से किया गया है.